Terdthai Cricket Ground Pitch Report | Terdthai Cricket Stadium Pitch Report Hindi

  • Post category:Latest Post

Terdthai Cricket Ground Pitch Report : दोस्तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से थाईलैंड मेँ चल रहे ACC Mens T20I Challenger Cup के स्टेडियम के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है। टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट के साथ साथ हम रिकॉर्ड, सीमा की लंबाई, औसत स्कोर और बहुत कुछ शामिल है। हमने आपको नीचे आंकड़े दिये है इसे देखना बिलकुल न भूलें।

Terdthai Cricket Ground Pitch Report

Terdthai Cricket Ground Pitch Report | Terdthai Cricket Stadium Pitch Report Hindi

Terdthai Cricket Ground स्टेडियम थाईलैंड के बैनकॉक शहर में स्थित है। इस स्टेडियम में 4000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है। इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी। इस समय इस मैदान पर ACC Mens T20I Challenger Cup के मैच खेले जा रहे है।

बात करें अगर टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट (Terdthai Cricket Stadium Pitch Report Hindi) के बारे तो इस स्टेडियम पर ACC Mens T20I Challenger Cup के पहले मैच में ही इस मैच पर काफी छोटा स्कोर बना था। पहले बैटिंग करते हुए म्यांमार सिर्फ 72 रन ही बना सकी थी और कंबोडिया ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। हालांकि इस मैदान पर बड़े स्कोर भी बने है।

इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 239 रन है जोकि सिंगपोर ने बनाया है। और सबसे कम स्कोर अभी हाल ही हुए मैच में 37 रन चीन ने बनाया है।  इस पिच पर स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों की मदत मिलती है। बीते हुए मैचों में मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला है।

See also  RCB बनाम KKR Head to Head : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड, आंकड़ें

Terdthai Cricket Ground Stadium Pitch Batting or Bowling

आंकड़ों के अनुसार Terdthai Cricket Ground को आप एक बोलिंग पिच कह सकते है। क्योंकि मैच चालू होने के बाद शुरू में बल्लेबाज यदि सतर्कता से बल्लेबाजी करते है तो अपने टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा सकते है। लेकिन जैसे- जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीरे होने लगती है। और स्पिनर गेंदबाज मैच में आ जाते है। उनको अतरिक्त घुमाव मिलता है। इस लिए आप कह सकते है कि इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है।

इस मैदान पर पहले पारी में बैटिंग करना दूसरी परी के औसतन थोड़ा आसान होता है। इस मैदान पर देखा गया है कि पहले पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिलती है। क्योंकि पिच दूसरी पारी में काफी धीमा हो जाता है जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉर्ट्स खेलने में काफी दिक्कत आती है। आप देखेंगे यहाँ कि जो कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बैटिंग करने का फैसला ज्यादा बार कर सकता है।

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन और दूसरी परी का औसत स्कोर 100 रन है। अब तक हुए कुल टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाले 12 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 13 बार मैच जीती है।

यह भी पढ़ें–  शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, टी20 आंकड़े & रिकॉर्ड

Terdthai Cricket Ground T20 Stats & Record

Terdthai Cricket Ground Stadium Last 10 T20 Scorecard

यहाँ हमने आपको इस वर्ष हुए इस मैदान पर ACC Mens T20I Challenger Cup के मैचों का विवरण दिया है।

See also  Chennai Super Kings Squad 2024 in Hindi : CSK टीम प्लेयर्स लिस्ट विथ प्राइस
जीत हार अंतर
Cambodia Indonesia 6 विकेट
Saudi Arabia Bhutan 8 विकेट
Japan Thailand 46 रन
Singapore Maldives 41 रन
Indonesia Bhutan 16 रन
Saudi Arabia Cambodia 88 रन
China Myanmar 47 रन
Myanmar China 1 विकेट
Cambodia China 93 रन
Cambodia China 7 विकेट

 

Terdthai Cricket Ground Stadium T20 Match Stats & Record

कुल मैच 25
पहले बैटिंग जीत 12
पहले गेंदबाजी जीत 13
पहली पारी औसत स्कोर 123
दूसरी पारी औसत स्कोर 100
उच्चतम स्कोर 239/3 (20 Overs) By SIN vs MLY
न्यूनतम स्कोर 37/10 (15.2 Overs) By CHN vs CBD
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 133/4 (18.5 Overs) By HK vs MLY
सबसे कम स्कोर बचाया गया 132/7 (20 Overs) By IDN vs BTN

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply