RCB vs LSG Pitch Report In Hindi : आरसीबी बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट

  • Post category:Latest Post

RCB vs LSG Pitch Report In Hindi  : आईपीएल 2024 में  15वां मैच आरसीबी बनाम एलएसजी होने जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में अब तक सभी टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच नहीं हारी है लेकिन आरसीबी अपने घर में ही पिछला मैच हार चुकी है। देखना यह है कि इस मैच में आरसीबी अपने होमग्राउंड पर इस मैच में क्या कुछ अलग करके मैच को जीतती है।

RCB vs LSG Pitch Report In Hindi
RCB vs LSG Pitch Report In Hindi

 

इस बीच चलिए जरा जानने और समझने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में बेंगलुरु की पिच (RCB vs LSG Pitch Report In Hindi) कैसी हो सकती है।

RCB vs LSG Pitch Report In Hindi : आरसीबी बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है। इस स्टेडियम में दोनों पारियों में काफी रन देखने को मिलते है। इस पिच पर काफी बड़े -बड़े स्कोर देखने को मिलते है। लेकिन कभी कभी इस पिच पर काफी कम स्कोर भी देखे गए है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत से, दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत चिकनी मिट्टी से बनी है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों को अच्छे विकेट मिलते है।

See also  Sheikh Zayed Stadium Pitch Report | शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, टी20 आंकड़े & रिकॉर्ड

हालांकि पिच गेंदबाजो के लिए भी सहता प्रदान करती है। मुख्य रूप से शुरुवाती के ओवर्स मे जब गेंद मे उछाल के साथ साथ स्विंग देखने को मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होने लगता है। स्पिनर भी मध्य के ओवर मे यहाँ पर कारगर साबित हो सकते है।

RCB Record in M Chinnaswamy Stadium in Hindi

आईपीएल इतिहास में आरसीबी कि टीम अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 86 मैच खेले है जिसमें से उन्हे 40 मैचों में जीत और 41 मैचों में हार का सामना करना पड़ेगा। 1 मैच टाई और 4 मैच बिना नतीजे के रहे।

इस मैदान पर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 मैच और पहले गेंदबाजी करते हुए भी 20 मैच में जीत मिली है। इस दौरान आरसीबी का उच्चतम स्कोर 263 है।  और न्यूनतम स्कोर 83 रन है।

LSG Record in M Chinnaswamy Stadium in Hindi

आईपीएल इतिहास में एलएसजी कि टीम अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल एक मैच खेला है जिसमे स्कोर का पीछा करते हुए एलएसजी को जीत मिली है। एलएसजी का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 213 रन है।

RCB बनाम LSG : RCB vs LSG Head TO Head in Hindi

आईपीएल के इतिहास में अब तक RCB बनाम LSG कुल 4 बार हुआ है जिसमे आरसीबी ने तीन मैच जीते है। जबकि एक मैच एलएसजी ने जीता है। नीचे हमने आपको बेहतरीन आकड़ें दिये है। एक बार जरूर पढ़ें।

STATS RCB vs LSG LSG vs RCB
पहले बैटिंग करते हुए जीत 3 0
स्कोर का पीछा करते हुए जीत 0 1
उच्चतम स्कोर 212 213
न्यूनतम स्कोर 126 NA
उच्चतम स्कोर पीछा किया गया NA 213
न्यूनतम स्कोर बचाया गया 126 NA
सर्वाधिक रन फाफ डू प्लेसी (219 रन) केएल राहुल (127 रन)
खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर रजत पट्टीदार (112* रन) केएल राहुल (79 रन)
सबसे अधिक छक्के फाफ डू प्लेसी & मैक्सवेल (8-8 छक्के) मार्कस स्टोइनिस (6 छक्का)
सबसे अधिक चौका फाफ डू प्लेसी (16 चौका) दीपक हुड्डा (8 चौका)
सबसे अधिक अर्धशतक फाफ डू प्लेसी (1 अर्ध शतक) केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस & निकोलस पूरन (1-1 अर्धशतक)
सबसे अधिक शतक रजत पट्टीदार (1 शतक)
सबसे अधिक विकेट जोस हेजलवूड (9 विकेट) रवि विसनोई, नवीन-उल-हक़ & अमित मिश्रा (3-3 विकेट)
खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट जोस हेजलवूड (4/25) नवीन-उल-हक़ (3/30)
See also  RR बनाम LSG Head to Head : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

 

 

Leave a Reply