Sheikh Zayed Stadium Pitch Report | शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, टी20 आंकड़े & रिकॉर्ड

  • Post category:Latest Post

Sheikh Zayed Stadium Pitch Report : इस लेख के माध्यम से हम आज आपको Sheikh Zayed Stadium Pitch Report (शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आंकड़े & रिकॉर्ड ) पर विस्तार से चर्चा करने वाले है। जिसमें शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिन्दी, रिकॉर्ड, सीमा की लंबाई, औसत स्कोर और बहुत कुछ शामिल है। आज International League T20 के लिए डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ मैच से पहले जरूर अच्छे से देख लें। हमने आपको नीचे आंकड़े दिये है देखना बिलकुल न भूलें।

Sheikh Zayed Stadium Pitch Report

Sheikh Zayed Stadium Pitch Report in Hindi T20 | शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आंकड़े & रिकॉर्ड

शेख ज़ायद स्टेडियम, अबु धाबी, एक प्रमुख क्रिकेट स्थल है जो खेल की उच्च गुणवत्ता और दर्शकों का प्यारा है। इस स्टेडियम में एक साथ 20,000 दर्शक बैठ कर मैच का लाभ उठा सकते है। यह बहुत ही खूबसूरत मैदान है।

बात करे अगर शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट की तो यह पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर तेज और स्पिनर गेंदबाज दोनों को ही फायदा मिलता है। ये मैच से पहले सब जानना चाहते है ताकि बॉलिंग के बारे में पता चल सके। इस पिच पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुत अधिक मदद मिलती है।

See also  Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report In Hindi : जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम पिच रिपोर्ट

इस पिच पर ज्यादातर एक एवरेज स्कोर देखने मिलता है कम और ज्यादा स्कोर बहुत ही कम देखने को मिलते है।इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। शेख ज़ायद स्टेडियम में अभी तक International League T20 के जितने मैच इस मैदान पर खेला गया है। जिसमे पिच का व्यवहार संतुलित दिखाई दिया है। आगे हम आपको आंकड़ों के अनुसार पिच के बारे मे बताने वाले है।

Sheikh Zayed Stadium Pitch Report Today Match | शेख ज़ायद स्टेडियम में आज का मैच

शेख ज़ायद स्टेडियम में आज (January 31, 2024) का मैच Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants के बीच होगा। यह International League T20 का 16 मैच है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। आप यह मैच लाइव Zee5 App और Zee Network पर देख सकते है।

Sheikh Zayed Stadium Pitch Batting or Bowling | शेख ज़ायद स्टेडियम पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी

शेख ज़ायद स्टेडियम पिच रिपोर्ट संतुलित है लेकिन आंकड़ों की देखें तो आप इसे एक बल्लेबाजी पिच कह सकते है। इस स्टेडियम मे आपको बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलने वाले है।

इस मैदान पर टी20 में पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है। कुल मिला कर देख जाए तो इस पिच पर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज के बीच एक रोमांचक लड़ाई देखी जा सकती है।

Sheikh Zayed Stadium Batting or Bowling First | शेख ज़ायद स्टेडियम में पहले बैटिंग या बालिंग

इस मैदान पर पहले बैटिंग करने सही है या पहले गेंदबाजी करना तो चलिये हम आपको आकड़ों के आधार पर बताते है। आकड़ों को देखा जाए तो इस मैदान पर अब तक कुल 75 टी20 के मैच हुआ है, जिसमे से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाले और 41 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता है।

See also  CSK vs RCB Dream11 Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स

ऐसे मे दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे। लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम भी 34 बार जीती है तो दोनों टीम के कप्तान पहले बैटिंग का फैसला लेकर एक बड़ा स्कोर भी खड़ा चाहेंगे।

Sheikh Zayed Stadium Boundry Length | शेख ज़ायद स्टेडियम बाउंड्री लेंथ

Sheikh Zayed Stadium Boundry Length: शेख ज़ायद स्टेडियम बाउंड्री की दूरी कुछ बाउंड्री छोटी है तो वहीं कुछ बड़ी भी है।

  • स्टेडियम में सबसे छोटी बाउंड्री: 70 मीटर
  • स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री : 60 मीटर

Sheikh Zayed Stadium Stats & Record

Sheikh Zayed Stadium Last T20 Scorecard | Sheikh Zayed Stadium Pitch Report Scorecard

जीत हार अंतर
MI Emirates Abu Dhabi Knight Riders 8 विकेट
Abu Dhabi Knight Riders Desert Vipers 6 विकेट
MI Emirates Abu Dhabi Knight Riders 9 विकेट
MI Emirates Gulf Giants 18 रन

Sheikh Zayed Stadium T20 Records

Total Matches: 75
Matches won batting first: 34
Matches won bowling first: 41
Average 1st innings Score: 138
Average 2nd innings Score: 126
Highest total : 225/7 (20 Ovs) By IRE vs AFG
Lowest total : 77/10 (19.3 Ovs) By SCOW vs BANW
Highest score chased: 167/5 (19 Ovs) By NZ vs ENG
Lowest score defended: 93/8 (20 Ovs) By THAIW vs PNGW

यह भी पढ़ें- 

This Post Has 6 Comments

Leave a Reply