Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi : अंगक्रिश रघुवंशी का जीवन परिचय

  • Post category:Latest Post

Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi : दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है अंगक्रिश रघुवंशी की जीवनी के बारे में ।  देखा जाए तो भारत क्रिकेट खिलाड़ियों का एक खजाना है। हर साल भारत में बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी आईपीएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देखाई देते है। इस में नाम आता है अंगक्रिश रघुवंशी का जोकि अपने धुवाधाड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। तो आइए आज के इस लेख में हम अंगक्रिश रघुवंशी के जीवन परिचय, आईपीएल करियर और अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर नजर डालते है।

Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi

Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi | अंगक्रिश रघुवंशी का जीवन परिचय

अंगक्रिश रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को हुआ था। दिल्ली में जन्मे दायें हाथ के बल्लेबाज आलराउंडर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में ये केकेआर की तरफ से खेलते है।

नाम अंगक्रिश रघुवंशी
पिता
जन्म 5 जून 2005
जन्म स्थान दिल्ली
पत्नी
मुख्य भूमिका बल्लेबाज आलराउंडर
बल्लेबाजी दाहिने हाथ से
राष्ट्रीयता भारतीय
आईपीएल टीम केकेआर (KKR)
जर्सी नंबर
अंतरराष्ट्रिय टीम
कुल कमाई 20 लाख (आईपीएल 2024 की सैलरी)

 

प्रारंभिक जीवन और घरेलू क्रिकेट (Early Life and Domestic Cricket)

बचपन से ही अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi) का मन क्रिकेट खेलने में बहुत ज्यादा लगता था। उनके इसी प्रतिभा को पहचानते हुए इनके माता पिता ने इनको क्रिकेट प्रशिक्षण दिलवाने का फैसला किया। दरअसल, इनके माता पिता दोनों ही अलग अलग खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। पिता अवनीश टेनिस में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तो मां मलिका भी देश के लिए बास्केटबॉल खेलती थी।इतना ही नहीं छोटा भाई कृषग भी खेलों का दीवाना है। पिता के नक्शेकदम पर उसने टेनिस को चुना और टूर्नामेंट के लिए यूरोप भी जा चुका है।

See also  National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi : नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट, आंकड़ें

11 साल की उम्र में ही अपने करियर को सवारने के लिए अंगक्रिश रघुवंशी मुंबई चले गए । इंका चयन अंडर-19 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम हुआ। अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इसने अंडर-19 विश्वकप में  248 रन बनाए थे।

अंगक्रिश रघुवंशी ने 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू की। महज 17 साल के अंगकृष ने पिछले साल अहमदाबाद में हुए अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के चार मैच में दो अर्धशतक के साथ कुल 214 रन बनाकर सिलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित किया था।

Angkrish Raghuvanshi IPL Carrier In Hindi | अंगक्रिश रघुवंशी का आईपीएल करियर

आईपीएल 2024 के नीलामी में रघुवंशी को केकेआर ने 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। अंगक्रिश रघुवंशी ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया और अपने दूसरे ही मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 27 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्को की मदत से 54 रन की ताबड़तोड़ परी खेली और आईपीएल में केकेआर के सबसे कम उम्र के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

18 साल 303 दिन के अंगक्रिश रघुवंशी, शुभमन गिल के बार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए है। शुभमन गिल ने 18 साल 237 दिन की उम्र में यह कारनामा चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाया था। रघुवंशी ने सुनील नारायन के साथ मिल कर 104 रनों की साझेदारी की।

अंगक्रिश रघुवंशी के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

अंगक्रिश रघुवंशी के बल्लेबाजी आँकड़े (Angkrish Raghuvanshi Batting Stats)

आंकड़े LIST A T20 IPL
मैच 5 8 2
पारी 5 7 1
रन 133 138 54
सर्वोच्च स्कोर 57 32 54
औसत 26.60 23.00 54
शतक
अर्धशतक 1 1
स्ट्राइक रेट 98.51 115.96 200.00
See also  Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi : जानिए कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अंगक्रिश रघुवंशी के गेंदबाजी आँकड़े : (Angkrish Raghuvanshi Bowling Stats)

आंकड़े  Test T20 IPL
मैच 2
पारी
विकेट
बेस्ट
इकॉनमी

Leave a Reply