RCB बनाम KKR Head to Head : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड, आंकड़ें

RCB बनाम KKR Head to Head: IPL 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच RCB बनाम KKR शुक्रवार 29 मार्च 2024 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 : 30 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें RCB और KKR के कप्तान के रूप में फाफ डू प्लेसी और श्रेयश अय्यर शामिल होंगे।

RCB बनाम KKR Head to Head

आज हम आरसीबी बनाम केकेआर (RCB बनाम KKR के कुछ पिछले Head-to-head record और 2024 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

RCB बनाम KKR Head to Head : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड, आंकड़ें

आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर और कोलकाता का आमना-सामना अब तक कुल 32 बार हो चुका है। जिसमे कोलकाता आरसीबी पर भरी पड़ता दिखाई पड़ा है।

अब तक हुए कुल मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 14 बार और कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 बार जीत मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे अधिकतम स्कोर 213 पर बनाया है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे highest स्कोर 222 रहा है।

See also  M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

वहीं अगर हम बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे न्यूनतम स्कोर की तो इसका स्कोर सबसे कम 49 रहा है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे Lowest स्कोर 87 है।

Head-to-Head record RCB KKR
कुल मैच 32 32
जीत 14 18
हार 18 14
कोई परिणाम नहीं 0 0
अधिकतम स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 213
कोलकाता नाइट राइडर्स 222
न्यूनतम स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 49
कोलकाता नाइट राइडर्स 84

RCB बनाम KKR : IPL 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अब तक कुल दो मैच खेला है जबकि केकेआर ने अभी तक केवल एक मैच ही खेला है। आरसीबी ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में सीएसके से मैच हार चुकी है लेकिन दूसरे मैच में आरसीबी ने पीबीकेएस को हराकर आईपीएल 2024 में अपने विजय रथ  की शुरुवात कर दी है। आरसीबी इस आईपीएल में काफी मजबूत स्थित में दिखाई दे रही है।

केकेआर ने आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में हैदराबाद को हराया है, इस रोमांचक मैच में केकेआर ने एसआरएच को 5 रनों से हराया। केकेआर इस आईपीएल में काफी मजबूत स्थित में दिखाई दे रही है।

RCB बनाम KKR Last Match Scorecard Hindi : बैंगलोर बनाम कोलकाता का पिछला मुक़ाबला

बैंगलोर बनाम कोलकाता का पिछला मुक़ाबला आईपीएल 2023 में 26 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 200/5  रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 179/8 रन ही बना सकी और मैच को केकेआर ने 21 रनों से जीत लिया था।

  • केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए जसन रॉय (56 रन) और नितीश राणा (48 रन) के बदौलत टीम ने एक बड़े 200/5 स्कोर खड़ा किया।
  • आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (54 रन) और महिपाल लोमोर (34 रन) ने परी को संभाला था लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाये।
  • केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट और आरसीबी की तरफ से हसारंगा ने 2 विकेट लिया था।
See also  Gujarat Titans GT Squad 2024 in Hindi : गुजरात टाइटंस खिलाड़ी 2024 लिस्ट

RCB बनाम KKR के सभी मैचों की लिस्ट : PBKS vs DC Head to Head in IPL History

यहाँ आपको RCB बनाम KKR द्वारा खेली गयी सभी मैचों की लिस्ट मिलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के आंकड़ें
आईपीएल सीजन विजेता जीत का अंतर
2023 कोलकाता नाइट राइडर्स 81 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 21 रन
2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 विकेट
2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 38 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 विकेट
2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 82 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 विकेट
2019 कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 रन
2018 कोलकाता नाइट राइडर्स 4 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 विकेट
2017 कोलकाता नाइट राइडर्स 82 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 विकेट
2016 कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट
2015 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 विकेट
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स 2 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 30 रन
2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 42 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 47 रन
2011 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 विकेट
2010 कोलकाता नाइट राइडर्स 7 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 विकेट
2009 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 विकेट
2008 कोलकाता नाइट राइडर्स 140 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 रन
IPL News In Hindi

Leave a Reply