Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 सीजन- 17 में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच खेला जाएगा । 30 मार्च को लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है। यह मुक़ाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi

आज के इस लेख में हम आपको इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट (Lucknow Ekana Cricket Stadium Pitch Report in hindi) यानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)  बताने वाले है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ (Ekana Sportz City Pitch Report Hindi) को अब भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम ( Atal Bihari Vajpayee Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi) कहा जाता है।

Table of Contents

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ

स्थापना वर्ष 2017
नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
अन्य नाम इकाना क्रिकेट स्टेडियम
स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दर्शक बैठने की क्षमता 50000
 Ends नॉर्थ एंड और साउथ एंड
लेख प्रकार लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल
See also  Angkrish Raghuvanshi Biography In Hindi : अंगक्रिश रघुवंशी का जीवन परिचय

Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ इकाना स्टेडियम (इकाना स्पोर्ट्स सिटी पिच रिपोर्ट) का नाम बदल कर भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है। इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 2017 में हुआ था इस स्टेडियम में एक साथ 50,000 लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। यह स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होमग्राउंड है।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 7 आईपीएल के मैच हुए है। इस मैदान पर पहली पारी में आईपीएल का औसत स्कोर 152 और दूसरी पारी में आईपीएल का औसत स्कोर 140 रन है। इस मैदान पर आप एक हाई स्कोरिंग मैच देखने वाले है। चलिए आगे हम देखते है कि लखनऊ इकाना स्टेडियम बैटिंग पिच है या बोलिंग पिच

Lucknow Ekana Stadium Pitch Batting or Bowling Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम बैटिंग पिच या बॉलिंग पिच

किसी भी मैच के महत्वपूर्ण पहलुओं में एक होता है उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। मैच का काफी कुछ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है । बात करें अगर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस मैदान की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी मिलाकर बनाई गई है ।

जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता । इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदत मिलती है । यह पिच एक गेंदबाजी पिच है। इस पिच पर t20 में अक्सर कर के पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है । इस लिए इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है । इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है ।

कुल मिलाकर, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट में कह सकते है कि यहां पर गेंद और बल्ले का अच्छा संघर्ष देखने को मिल सकता है । पहले बल्ले बाजी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती है । लखनऊ इकाना स्टेडियम की इस पिच पर दोनो कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे । आईपीएल में अब तक इकाना स्पोर्ट्स सिटी पिच रिपोर्ट पर 200 का स्कोर नहीं बना है।

See also  Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report Hindi : रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की लंबाई

Lucknow Ekana Stadium Boundry Length Hindi : लखनऊ इकाना स्टेडियम वैसे तो बड़ी है लेकिन आईपीएल में बाउंड्री को थोड़ा छोटा कर दिया जाता है जिससे कि एक हाई स्कोरिंग मैच हो सके

  • लखनऊ इकाना स्टेडियम की सबसे छोटी बाउंड्री- 59 मीटर
  • लखनऊ इकाना स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री – 78 मीटर
कुल छक्के 70
कुल चौके 129

Lucknow Ekana Stadium Last IPL Match Score Card | Ekana Sportz City Pitch Report Hindi

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पिछला मैच आईपीएल 2023 में लखनऊ और मुंबई के बीच हुआ था। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 177/3 रनों का लक्ष्य रखा था। स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 172/5 रन ही बना सकी थी और मैच को लखनऊ ने 5 रनों से जीत लिया था।

  • लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 89 रन मरकास स्टोनीस ने बनाया था जिसमे 4 चौके और 8 छक्के शामिल है।
  • मुंबई की तरफ से बेंद्रोफ ने 2 विकेट लिए थे।
  • मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने सर्वाधिक 59 रन बनाया था।
  • इस मैच मे लखनऊ की  तरफ से सर्वाधिक विकेट यश ठाकुर और रवि विसनोई ने 2-2 विकेट लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
एलएसजी (89 रन) मरकास स्टोनीस (2 विकेट) बेंद्रोफ
एमआई (59) रन ईशान किशन (2-2 विकेट) यश ठाकुर और रवि विसनोई

Lucknow Ekana Stadium Last 5 IPL Match ScoreCard : लखनऊ इकाना स्टेडियम लास्ट 5 आईपीएल मैच स्कोरकार्ड

तारीख जीत हार अंतर
16 मई 2023 एलएसजी (LSG) एमआई (MI) 5 रन
3 मई 2023 एलएसजी (LSG) सीएसके (CSK) नो रिज़ल्ट
1 मई 2023 आरसीबी (RCB) एलएसजी (LSG) 18 रन
22 अप्रैल 2023 जीटी (GT) एलएसजी (LSG) 7 रन
15 अप्रैल 2023 पीबीकेएस (PBKS) एलएसजी (LSG) 2 विकेट
See also  सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट : Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi

Lucknow Ekana Stadium IPL Records In Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 7
पहले बैटिंग जीत 4
पहले बोलिंग जीत 2
बेनतीजा 1
 पहले पारी का औसत स्कोर 152
 दूसरे पारी का औसत स्कोर 140
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज रवि विसनोई (9 विकेट)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बलेबाज केएल राहुल (185 रन)
सबसे ज्यादा स्कोर 193/6 (लखनऊ)
 न्यूनतम स्कोर 108/10 (लखनऊ)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 161/8 (पंजाब)
न्यूनतम स्कोर बचाया गया 126/9 (आरसीबी)

Lucknow Ekana Stadium T20 Stats & Record : लखनऊ इकाना स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड

लखनऊ इकाना स्टेडियम मैदान पर अब तक 9 टी20 मैच हुआ है आंकड़ों के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा बार मैच जीता है।  आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

लखनऊ इकाना स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 9
पहले बैटिंग जीत 5
पहले गेंदबाजी जीत 4
पहली पारी औसत स्कोर 151
दूसरी पारी औसत स्कोर 126
उच्चतम स्कोर 199/2 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 99/8 (न्यूजीलैंड)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 159/4 (साउथ अफ्रीका महिला टीम)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 156/8 (अफगानिस्तान)

Lucknow Ekana Stadium ODI Stats & Record : लखनऊ इकाना स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड

लखनऊ इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 14 ओडीआई मैच हुए जिसमे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा बार मैच जीती है। आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

लखनऊ इकाना स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच 14
पहले बैटिंग जीत 4
पहले गेंदबाजी जीत 10
पहली पारी औसत स्कोर 226
दूसरी पारी औसत स्कोर 205
उच्चतम स्कोर 311/7 (साउथ अफ्रीका)
न्यूनतम स्कोर 129/10 (इंग्लैंड)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 269/3 (साउथ अफ्रीका महिला टीम)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 248/5 (भारत महिला टीम)

Lucknow Ekana Stadium TEST Stats & Record : लखनऊ इकाना स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड

लखनऊ इकाना स्टेडियम मैदान पर अब तक केवल 1 टेस्ट मैच हुआ है जिसमे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम  ने जीता है। विस्तृत आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

लखनऊ इकाना स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच 1
पहले बैटिंग जीत 0
पहले गेंदबाजी जीत 1
पहली पारी औसत स्कोर 187
दूसरी पारी औसत स्कोर 277
तीसरी पारी औसत स्कोर 120
चौथे पारी औसत स्कोर 33
उच्चतम स्कोर 277/10 (वेस्टइंडीज)
न्यूनतम स्कोर 120/10 (अफगानिस्तान)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 33/1 (वेस्टइंडीज)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 0

लखनऊ इकाना स्टेडियम में आज का मौसम | Lucknow Ekana Stadium Today Weather Forecast In Hindi

आज के मैच से पहले लखनऊ इकाना स्टेडियम का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है और यदि बारिश जैसी कोई मौसमी आपदा आती है तो भी मैच को थोड़ी देर सवेर पूरा करवाया जाएगा।

अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 21 ° c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 34 ° c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है . पूरे दिन तापमान 32 ° c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Reply