GT बनाम MI Head to Head : गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकाॅर्ड

GT बनाम MI Head to Head : IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI)  से होगा। यह मैच रविवार 23 मार्च 2024 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें GT और MI के कप्तान के रूप में शुभमन गिल और हार्दिक पाण्ड्य शामिल होंगे।

GT बनाम MI Head to Head

आज हम  जीटी बनाम एमआई (GT बनाम MI) के Head-to-head record और 2024 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

GT बनाम MI Head to Head : गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकाॅर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक GT और MI के बीच 4 मैच हुए है जिसमे दोनों ही टीम 2-2 बार मैच जीती है। इसका मतलब आज के मैच में मुक़ाबला टक्कर का होने वाला है।

जीटी का एमआई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है और  एमआई का जीटी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 218 रन है। वहीं अगर हम बात करें जीटी के सबसे न्यूनतम स्कोर की तो इसका स्कोर सबसे कम 172 रन रहा है जबकि एमआई का सबसे कम स्कोर 152 है।आंकड़ों से साफ आईपीएल में गुजरात की टीम मुंबई पर भारी पड़ी है।

See also  RCB vs LSG Pitch Report In Hindi : आरसीबी बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट
Head-to-Head record GT MI
कुल मैच 4 4
जीत 2 2
हार 2 2
कोई परिणाम नहीं 0 0
अधिकतम स्कोर
गुजरात टाइटन्स 233
मुंबई इंडियंस 218
न्यूनतम स्कोर
गुजरात टाइटन्स 172
मुंबई इंडियंस 152

GT बनाम MI : IPL 2023 में प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीम का प्रदर्शन अच्छा था। लेकिन अगर इन दोनों टीमों की तुलना करें तो इस रेस में गुजरात एमआई से आगे है। आईपीएल 2023 में गुजरात ने मुंबई को क्वालीफायर 2 मुक़ाबले में हारकर ही फ़ाइनल में प्रवेश किया था।

  • मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 8 मैचों में जीत तो 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टीम का स्थान चौथा था।
  • जीटी ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टीम का स्थान पहला था।

GT vs MI Last Match ScoreCard Hindi :पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

GT बनाम MI का पिछला मुक़ाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई 2023 को क्वालीफायर 2 मुक़ाबला हुआ था। इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 233/3 का  विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171/10 आलआउट हो गयी थी और गुजरात यह मैच 62 रनों से जीत गयी।

  • एमआई की तरफ से सर्वाधिक रन काइल मायर्स (51 रन) ने बनाया था
  • एमआई की तरफ से आकाश मधवाल और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला था।
  • जीटी की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 129 रन बनाया था।
  • जीटी की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे।
See also  Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi : जानिए कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

GT बनाम MI के सभी मैचों की लिस्ट : GT vs MI Head to Head in IPL History

यहाँ आपको जीटी बनाम एमआई द्वारा खेली गयी सभी मैचों की लिस्ट मिलेगी।

आईपीएल सीजन विजेता जीत का अंतर
2023 गुजरात टाइटन्स 55 रन
मुंबई इंडियंस 27 रन
गुजरात टाइटन्स 62 रन
2022 मुंबई इंडियंस 5 रन
IPL News In Hindi

Leave a Reply