RR बनाम LSG Head to Head : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

RR बनाम LSG Head to Head : IPL 2024 के तीसरा मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)  से होगा। यह मैच रविवार 23 मार्च 2024 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में दोपहर 3 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें RR और LSG के कप्तान के रूप में संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल होंगे।

RR बनाम LSG Head to Head

आज हम  आरआर बनाम एलएसजी (RR बनाम LSG) के Head-to-head record और 2024 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

RR बनाम LSG Head to Head : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

अब तक आईपीएल में आरआर बनाम एलएसजी (RR बनाम LSG) के बीच कुल 3 मैच हुए है। जिसमें से राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 मैच और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 1 मैच जीते है।

इस बीच दोनों टीम के एक दूसरे के खिलाफ हाई स्कोर की बात करें तो इसमें भी आरआर  एलएसजी से आगे है। आरआर का एलएसजी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 178 रन है और  एलएसजी का आरआर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 162 रन है।

वहीं अगर हम बात करें आरआर के सबसे न्यूनतम स्कोर की तो इसका स्कोर सबसे कम 144 रन रहा है जबकि एलएसजी का सबसे कम स्कोर 154 है।आंकड़ों से साफ आईपीएल में राजस्थान की टीम लखनऊ पर भारी पड़ी है।

See also  RR बनाम DC Head to Head : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली हेड टू हेड रिकाॅर्ड
Head-to-Head record RR LSG
कुल मैच 3 3
जीत 2 1
हार 1 2
कोई परिणाम नहीं 0 0
अधिकतम स्कोर
राजस्थान रॉयल्स 178
लखनऊ सुपर जायंट्स 162
न्यूनतम स्कोर
राजस्थान रॉयल्स 144
लखनऊ सुपर जायंट्स 154

RR बनाम LSG : IPL 2023 में प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीम का प्रदर्शन अच्छा था। लेकिन अगर इन दोनों टीमों की तुलना करें तो इस रेस में एलएसजी आरआर से आगे है। आईपीएल 2023 में लखनऊ एलिमिनेटर मैच तक पहुंची थी और राजस्थान लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 मैचों में 8 मैचों में जीत तो 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ टीम का स्थान तीसरा था।
  • राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में 7 मैचों में जीत तो 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टीम का स्थान 5वां था।

RR vs LSG Last Match ScoreCard Hindi :पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

RR बनाम LSG का पिछला मुक़ाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल 2023 को हुआ था। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के सामने 154/6 का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 144/6 रन ही बना सकी और लखनऊ यह मैच 10 रनों से जीत गयी।

  • एलएसजी की तरफ से सर्वाधिक रन काइल मायर्स (51 रन) ने बनाया था
  • एलएसजी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान (3 विकेट) ने लिया था।
  • आरआर की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 44 रन बनाया था।
  • आरआर की तरफ से अश्विन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे।
See also  Adelaide Oval Pitch Report Hindi : एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट, आंकड़े & रिकॉर्ड

RR vs LSG के सभी मैचों की लिस्ट : RR vs LSG Head to Head in IPL History

यहाँ आपको आरआर बनाम एलएसजी द्वारा खेली गयी सभी मैचों की लिस्ट मिलेगी।

आईपीएल सीजन विजेता जीत का अंतर
2023 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 रन
2022 राजस्थान रॉयल्स 3 रन
राजस्थान रॉयल्स 24 रन
IPL News In Hindi

Leave a Reply