Hagley Oval Christchurch Pitch Report Hindi | हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम पिच रिपोर्ट

  • Post category:Latest Post

Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi : पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां उन्हे 5 t20 सीरीज खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बना लिए है। इस सीरीज का चौथा t20 मैच न्यूजीलैंड के हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च स्टेडियम में होने वाला है। जोकि भारतीय समयानुसार 19 जनवरी 2024 को शाम 7:10 से शुरू होगा।

Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi

इस लेख मे हम आपको हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi)  बताने वाले है। हेगले ओवल क्राइस्टचर्च  को हेगले पार्क न्यू स्टेडियम (Hagley Park New Stadium Pitch Report in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है।

Table of Contents

Hagley Oval Christchurch Stadium Pitch Report In Hindi | हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम पिच रिपोर्ट

स्थापना 1851
नाम हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम
अन्य नाम हेगले पार्क न्यू स्टेडियम
स्थान क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी न्यूजीलैंड
दर्शक बैठने की क्षमता 18,000
Ends पोर्ट हिल्स एंड & सिटी एंड
लेख प्रकार पिच रिपोर्ट
See also  RR बनाम LSG Head to Head : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

 

Hagley Oval Christchurch Stadium Pitch Report Batting or Bowling | हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी

हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है। यहाँ की बाउंड्री भी काफी छोटी है। जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होगी, उछाल के साथ साथ इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है।

हालांकि पिच गेंदबाजो के लिए भी सहता प्रदान करती है। मुख्य रूप से शुरुवाती के ओवर्स मे जब गेंद मे उछाल के साथ साथ स्विंग देखने को मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है और हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होने लगता है। स्पिनर दूसरी पारी में कारगर साबित हो सकते है।

Hagley Oval Christchurch Stadium Toss Factor : हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम में पहले बैटिंग या बालिंग

किसी भी मैच में टॉस उस मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। एहेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम में पिछले 9 t20 इंटरनेशनल मैचों में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली है। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 बार ही जीत मिल पाई है। यहाँ पर रन चेज़ करना थोड़ा आसान होता है। ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगे।

Hagley Oval Christchurch Stadium Boundry Length : हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम बाउंड्री

हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम की कुछ बाउंड्री बाउंड्री छोटी है तो वही कुछ बाउंड्री काफी बड़ी भी है।

  • स्टेडियम में सबसे छोटी बाउंड्री58 मीटर
  • स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री – 72 मीटर

स्टेडियम की सभी बाउंड्री की दूरी आप नीचे इमेज में देख सकते है।

See also  Sunrisers Hyderabad SRH Squad 2024 in Hindi : सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2024 लिस्ट
Source- ICC

 

Pak vs NZ T20i Head to Head Record : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच 15
पाकिस्तान जीता 7
न्यूजीलैंड जीता 8
टाइ 0

 

Hagley Oval Christchurch Stadium Last T20 Match Scorecard : हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेला गया लास्ट t20 मैच

हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। यह मैच 14 अक्टूबर 2022 को एक टी20 त्रिकोणिय सीरीज के दौरान खेला गया था। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्ले बाजी करते हुए 163 रन बना पाई थी, जवाब में पाकिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मैच को जीत लिया था।

  • न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 59 रन केन विलिमसन ने बनाया था।
  • न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट माइकल ब्रेसवेल ने लिया था।
  • पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक 38 रन मोहम्मद नमाज ने बनाया था।
  • पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 2-2 विकेट नसीम शाह और हैरिस रौफ ने लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड केन विलिमसन (59 रन) माइकल ब्रेसवेल (2 विकेट)
पाकिस्तान मोहम्मद नमाज (38 रन) नसीम शाह और हैरिस रौफ (2-2 विकेट)

 

Hagley Oval Christchurch Stadium Last 5 T20 Match Scorecard : हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेला गया लास्ट 5 t20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
14 OCT 2022 पाकिस्तान न्यूजीलैंड 5 विकेट
13 OCT 2022 पाकिस्तान बांग्लादेश 7 विकेट
12 OCT 2022 न्यूजीलैंड बांग्लादेश 49 रन
11 OCT 2022 न्यूजीलैंड पाकिस्तान 9 विकेट
9 OCT 2022 न्यूजीलैंड बांग्लादेश 8 विकेट

 

Pak vs NZ Last T20 Match Scorecard : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लास्ट मैच स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड – 224/7
फिन एलेन (137 रन) हरीश रौफ  – 2 विकेट
सेफेर्ट (31 रन) जमन खान – 1 विकेट
ग्लेन फिलिप्स (19 रन)
पाकिस्तान – 179/7
बाबर आजम (58 रन) टिम सऊदी – 2 विकेट
मोहम्मद नमाज (28 रन) मैट हेनरी- 1 विकेट
मोहम्मद रिजवान (24 रन) लोकी फोर्गुशेन – 1 विकेट
See also  Ma Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi | चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी

 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्टClick Here

Leave a Reply