सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट : Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi

Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi : आईपीएल 2024 सीजन की शुरुवात हो चुकी है। इस सीजन का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस लेख में हम आपके लिए विस्तार से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट, आंकड़े और रिकॉर्ड (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi) लेकर आए है।

Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi

इस ब्लॉग मे हम आपको सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहें जयपुर स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Jaipur Stadium Pitch Report in Hindi) पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट : Sawai Mansingh Stadium Pitch Report Hindi

सवाई मानसिंह स्टेडियम मे एक साथ 30000 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। चलिए आगे बढ़ते हुए RR vs DC Match Pitch Report in Hindi सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 53 मैच का आयोजन कराया गया है। इस मैदान पर पहली पारी में आईपीएल का औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी में आईपीएल का औसत स्कोर 145 रन है।  इस मैदान पर आप एक हाई स्कोरिंग मैच देखने वाले है। चलिए आगे हम देखते है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच है या बोलिंग पिच

सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच या बॉलिंग पिच

सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों को देखे तो सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की तो यहां की सतह गेंदबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए जानी जाती है। आईपीएल के कुल 52 मैच का आयोजन अब तक इस मैदान पर हो चुका है। अधिकतर मैच यहां लो स्कोरिंग देखने को मिलते हैं। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता। इस लिए हम इस पिच को गेंदबाजी पिच कह सकते है।

ऐसा कम ही बार देखा गया है कि इस मैदान पर 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया हो। हालांकि बल्लेबाजों को अपने संयम के साफ इस पिच पर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे वो अपने टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएँ।

इस पिच पर अबतक का सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 217/3 आईपीएल 2023 में बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर कि बात करें तो आईपीएल 2023 में  ही राजस्थान कि टीम बंगलुरु के खिलाफ मात्र 59 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करना चाहिए या गेंदबाजी करना चाहिए । तो आइये हम आपको आईपीएल के आंकड़ो के अनुसार बताते है।

अब तक इस स्टेडियम में आईपीएल के कुल 52 मैच हो चुके है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 18 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 34 बार जीत मिली है। साथ में यह पिच धीमी भी है जिससे जो भी कप्तान यहाँ टॉस जीतेगा ज्यादा झुकाव उसका पहले गेंदबाजी को लेकर होगा। अक्सर यहाँ देखा गया है कि टीम के कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच बाउंड्री लेंथ

Sawai Mansingh Stadium Boundry Length : सवाई मानसिंह स्टेडियम स्टेडियम की बाउंड्री एक सामान्य मैदान कि तरह है कुछ बाउंड्री छोटी है तो वहीं कुछ बड़ी भी है।

  • सवाई मानसिंह स्टेडियम की सबसे छोटी बाउंड्री- 59 मीटर
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री – 78 मीटर
कुल छक्के 426
कुल चौके 1480

Sawai Mansingh Stadium Last IPL Match Score Card

सवाई मान सिंह स्टेडियम में पिछला आईपीएल का मैच आईपीएल 2024 में राजस्थान का लखनऊ के टीम से था जिसे राजस्थान ने 20 रनों से जीत लिया था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/4 का लक्ष्य लखनऊ के सामने रखा था जिसे लखनऊ की टीम हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित ओवर में 173/6 रन ही बना सकी।

  • आरआर की तरफ से सर्वाधिक 82 रन संजू सैमसन ने बनाया था।
  • आरआर  की तरफ से 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया था।
  • एलएसजी के तरफ से सर्वाधिक 64 रन निकोलस पूरन ने बनाया था।
  • एलएसजी की तरफ से नवीन-उल- हक ने सर्वाधिक 2  विकेट  लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
एलएसजी संजू सैमसन (82 रन) ट्रेंट बोल्ट (2 विकेट)
आरआर निकोलस पूरन (64 रन) नवीन-उल- हक (2 विकेट)

 

Sawai Mansingh Stadium Last 5 IPL Match ScoreCard : सवाई मानसिंह स्टेडियम लास्ट आईपीएल स्कोरकार्ड

तारीख जीत हार अंतर
4 मार्च 2024 आरआर (RR) एलएसजी (LSG) 20 रन
14 मई 2023 आरसीबी (RCB) आरआर (RR) 112 रन
7 मई 2023 एसआरएच (SRH) आरआर (RR) 4 विकेट
5 मई 2023 जीटी (GT) आरआर (RR) 9 विकेट
27 अप्रैल 2023 आरआर (RR) सीएसके (CSK) 32 रन

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड : Sawai Mansingh Stadium Ipl Records

सवाई मानसिंह मैदान पर अब तक कुल 53 आईपीएल के मैच हो चुके है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 19 बार और पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम 34 बार मैच जीती है। इस मैदान पर वर्तमान में सीएसके के अजिंक्य रहाणे ने सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 105* रन बनाया था। पूरे आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
कुल मैच 53
पहले बैटिंग जीत 19
पहले बोलिंग जीत 34
बेनतीजा 0
 पहले पारी का औसत स्कोर 159
 दूसरे पारी का औसत स्कोर 145
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (14/6)
सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बलेबाज अजिंक्य रहाणे (105*)
सबसे ज्यादा स्कोर 217/6 सनराइजर्स हैदराबाद
 न्यूनतम स्कोर 59/10 राजस्थान रॉयल्स
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 217/6 सनराइजर्स हैदराबाद
न्यूनतम स्कोर बचाया गया 144/6 राजस्थान रॉयल्स

Sawai Mansingh Stadium T20 Stats & Record : सवाई मानसिंह स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह मैदान पर अब तक केवल एक ही टी20 मैच हुआ है जोकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था यह मैच भारत जीता था। आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 1
पहले बैटिंग जीत 0
पहले गेंदबाजी जीत 1
पहली पारी औसत स्कोर 164
दूसरी पारी औसत स्कोर 166
उच्चतम स्कोर 166/5 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 0/0 (NA)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 166/5 (भारत)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 0/0 (NA)

Sawai Mansingh Stadium ODI Stats & Record : सवाई मानसिंह स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह में अब तक कुल 28 ओडीआई मैच हुए जिसमे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा बार मैच जीती है। आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच 28
पहले बैटिंग जीत 10
पहले गेंदबाजी जीत 18
पहली पारी औसत स्कोर 219
दूसरी पारी औसत स्कोर 201
उच्चतम स्कोर 362/1 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 93/10 (श्रीलंका महिला टीम)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 362/1 (भारत)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 133/9 (ऑस्ट्रेलिया महिला टीम)

Sawai Mansingh Stadium TEST Stats & Record : सवाई मानसिंह स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह मैदान पर अब तक केवल एक ही टेस्ट मैच हुआ है जोकि  भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था यह मैच ड्रॉ हो गया था। आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच 1
पहले बैटिंग जीत 0
पहले गेंदबाजी जीत 0
पहली पारी औसत स्कोर 465
दूसरी पारी औसत स्कोर 341
तीसरी पारी औसत स्कोर 114
उच्चतम स्कोर 465/8 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 341/10 (पाकिस्तान)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 0/0
सबसे कम स्कोर बचाया गया 0/0

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आज का मौसम | Sawai Mansingh Stadium Jaipur  Today Weather Forecast In Hindi

आज के मैच से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है और यदि बारिश जैसी कोई मौसमी आपदा आती है तो भी मैच को थोड़ी देर सवेर पूरा करवाया जाएगा।

जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 17 ° c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 31 ° c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है।

See also  Rajasthan Royals RR Squad 2024 in Hindi : राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट
See also  Lucknow Super Giants All Players List 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और प्राइस

Leave a Reply