Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi : जानिए कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल सीजन 17 का 14वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे होने वाला है। यह मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान ने जहां अपने होमग्राउंड पर पिछला मैच जीता है, वही मुंबई भी अपने होम ग्राउंड पर इस आईपीएल सीजन मे जीत की शुरुवात करना चाहेगी।

Wankhede Stadium Pitch Report

इस ब्लॉग मे हम आपको वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहें मुंबई स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mumbai Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi | वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: बात करें अगर वानखेड़े स्टेडियम की पिच कि तो यहाँ की पिच लाल मिट्टी की बनी होती है। वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन यहाँ कि पिच लाल मिट्टी की बनी होने के कारण पिच कठोर होती है जिसकी वजह से यहाँ तेज गेंदबाजो को अतिरिक्त उछाल मिलती है। पिच बल्लेबाजी की होने के कारण यहाँ पर आप हाई स्कोरिंग मैच देख सकते है।

मुंबई की विकेट पर दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है, इसका मुख्य कारण ओस का मैदान पर आ जाना। जिसके चलते गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

See also  CSK vs RCB Dream11 Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स

वानखेड़े स्टेडियम मे हुए अब तक के सभी आईपीएल मैच के आंकड़े हमने आपको नीचे टेबल के माध्यम से समझाया है। जिससे आपको वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi) समझने मे आसानी होगा।

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 102
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 48
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 54
बेनतीजा 0
पहली पारी मे औसत स्कोर 168
दूसरी पारी मे औसत स्कोर 157
अधिकतम स्कोर 235/1 (आरसीबी)
न्यूनतम स्कोर 67 (केकेआर)

Wankhede Stadium Last IPL Match Score Card | वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम में में पिछला मैच आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया था इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी थी। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 200/5 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने आसानी से मैच को 2 ओवर शेष रहते हुए ही जीत लिया।

  • हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 83 रन मयंक अग्रवाल ने बनाया था।
  • मुंबई की तरफ से आकाश मढ़वाल ने 4 विकेट लिए थे।
  • मुंबई की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सर्वाधिक 100 रन बनाया था।
  • इस मैच मे हैदराबाद की  तरफ से सर्वाधिक विकेट भूनेश्वर कुमार और मयंक डाँगर ने 1-1 विकेट लिया था।

Wankhede Stadium Last IPL 5 Match Pitch Report in Hindi

वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल रिकार्ड को देखें तो इसमें काफी मिले जुले आँकड़े देखने को मिलते हैं। पिछले 5 मुकाबलों में से 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 2 बार रनों का पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीत हासिल करने में सफल रही है।

See also  ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आंकड़े और रिकॉर्ड : Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report
तारीख जीत हार अंतर
21 मई 2023 एमआई (MI) एसआरएच (SRH) 8 विकेट
12 मई 2023 एमआई (MI) जीटी (GT) 27 रन
9 मई 2023 एमआई (MI) आरसीबी (RCB) 6 विकेट
30 अप्रैल 2023 एमआई (MI) आरआर (RR) 6 विकेट
22 अप्रैल 2023 पीबीकेएस (PBKS) एमआई (MI) 13 रन

 

Wankhede Stadium IPL Records In Hindi | वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 111
पहले बैटिंग जीत 50
पहले बोलिंग जीत 61
बेनतीजा 0
 पहले पारी का औसत स्कोर 169
 दूसरे पारी का औसत स्कोर 159
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज लसित मलिंगा (68 विकेट)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बलेबाज रोहित शर्मा (2020 रन)
सबसे ज्यादा स्कोर 235/1 (आरसीबी)
 न्यूनतम स्कोर 67/10 (केकेआर)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 214/4 (एमआई)
न्यूनतम स्कोर बचाया गया 118/10 (एसआरएच)

 

Wankhede Stadium T20 Stats & Record | वानखेड़े स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर अब तक 12 टी20 मैच हुआ है आंकड़ों के अनुसार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा बार मैच जीता है।  आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

वानखेड़े स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 12
पहले बैटिंग जीत 5
पहले गेंदबाजी जीत 7
पहली पारी औसत स्कोर 172
दूसरी पारी औसत स्कोर 161
उच्चतम स्कोर 240/3 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 80/10 (भारत महिला टीम)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 230/8 (इंग्लैंड)
सबसे कम स्कोर बचाया गया 143/6 (वेस्टइंडीज महिला टीम)

Leave a Reply