M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

  • Post category:Latest Post

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi : इस लेख के माध्यम से हम आज आपको M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi  (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट) पर विस्तार से चर्चा करने वाले है। जिसमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिन्दी, रिकॉर्ड, सीमा की लंबाई, औसत स्कोर और बहुत कुछ शामिल है। आज IPL 2024 लीग के लिए डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ मैच से पहले जरूर अच्छे से देख लें। हमने आपको नीचे आंकड़े दिये है देखना बिलकुल न भूलें।

इस लेख मे हम आपको एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Hindi)  बताने वाले है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोशिएशन स्टेडियम (Karnataka State Cricket Association Stadium) के नाम से भी जाना जाता है।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Hindi : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

स्थापना 1969
नाम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
अन्य नाम कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोशिएशन स्टेडियम
स्थान बेंगलूरु, कर्नाटक
दर्शक बैठने की क्षमता 40,000
Ends पवेलियन एंड &  बीईएमएल एंड
लेख प्रकार पिच रिपोर्ट
See also  Rajasthan Royals RR Squad 2024 in Hindi : राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट

 

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Batting or Bowling : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैटिंग पिच या बॉलिंग पिच

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है। इस स्टेडियम में दोनों पारियों में काफी रन देखने को मिलते है। इस पिच पर काफी बड़े -बड़े स्कोर देखने को मिलते है। लेकिन कभी कभी इस पिच पर काफी कम स्कोर भी देखे गए है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत से, दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत चिकनी मिट्टी से बनी है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों को अच्छे विकेट मिलते है।

हालांकि पिच गेंदबाजो के लिए भी सहता प्रदान करती है। मुख्य रूप से शुरुवाती के ओवर्स मे जब गेंद मे उछाल के साथ साथ स्विंग देखने को मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होने लगता है। स्पिनर भी मध्य के ओवर मे यहाँ पर कारगर साबित हो सकते है।

M Chinnaswamy Stadium Toss Factor : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बैटिंग या बालिंग

किसी भी मैच में टॉस उस मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले 8 t20 इंटरनेशनल मैचों में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 5 बार जीत मिली है। जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 बार ही जीत मिल पाई है। यहाँ पर रन चेज़ करना थोड़ा आसान होता है। ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीत कर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगे।

M Chinnaswamy Stadium Boundry Length : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बाउंड्री

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री भी और स्टेडियम से काफी कम है:

  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे छोटी बाउंड्री- 55 मीटर
  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री – 64 मीटर
See also  Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

स्टेडियम की सभी बाउंड्री की दूरी आप नीचे इमेज में देख सकते है।

M Chinnaswamy Stadium Bengluru Last T20 Match Scorecard : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछला आईपीएल मैच (M Chinnaswamy Stadium Bengluru Last IPL Match) आरसीबी और पीबीकेएस के बीच 25 मार्च 2024 को खेला गया था।  इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 176/6 बनाया था। जवाब मे बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया था।

  • आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 77 रन विराट कोहली ने बनाया था।
  • आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था।
  • पीबीकेएस के तरफ से सर्वाधिक 45 रन शिखर धवन गिल ने बनाया था।
  • पीबीकेएस की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट सैमकरन ने लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
आरसीबी  विराट कोहली (77 रन) मोहम्मद सिराज (2 विकेट)
पीबीकेएस शिखर धवन (45 रन) सैमकरन (2 विकेट)

M Chinnaswamy Stadium Last 5 IPL Match ScoreCard : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम लास्ट 5 आईपीएल स्कोरकार्ड

तारीख जीत हार अंतर
21 मई 2023 जीटी (GT) आरसीबी (RCB) 6 विकेट
26 अप्रैल 2023 केकेआर (KKR) आरसीबी (RCB) 21 रन
26 अप्रैल 2023 आरसीबी (RCB) आरआर (RR) 7 रन
17 अप्रैल 2023 सीएसके (CSK) आरसीबी (RCB) 8 रन
15 अप्रैल 2023 आरसीबी (RCB) डीसी (DC) 23 रन

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड : M Chinnaswamy Stadium Ipl Records

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक कुल 88 आईपीएल के मैच हो चुके है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 37 बार और पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम 48 बार मैच जीती है। इस मैदान पर वर्तमान में गुजरात के शुभमन गिल ने सबसे बड़ा स्कोर 129 रन बनाया था। पूरे आंकड़ें हमने आपको नीचे टेबल में बताया है।

See also  Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report Hindi : गद्दाफी स्टेडियम पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
कुल मैच 88
पहले बैटिंग जीत 37
पहले बोलिंग जीत 48
बेनतीजा 4
 पहले पारी का औसत स्कोर 172
 दूसरे पारी का औसत स्कोर 156
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज यूज्वेंद्र चहल (52 विकेट)
सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बलेबाज विराट कोहली (2700 रन)
सबसे ज्यादा स्कोर 263/5 (आरसीबी)
 न्यूनतम स्कोर 82/10 (आरसीबी)
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 213/9 (लखनऊ)
न्यूनतम स्कोर बचाया गया 138/5 (पंजाब)

M Chinnaswamy Stadium t20 Match Stats & Record

कुल मैच 18
पहले बैटिंग जीत 7
पहले गेंदबाजी जीत 9
पहली पारी औसत स्कोर 141
दूसरी पारी औसत स्कोर 136
उच्चतम स्कोर 212/4 By IND vs AFG
न्यूनतम स्कोर 99/10 By RSAW vs NZW
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 194/3 By AUS vs IND
सबसे कम स्कोर बचाया गया 114/7 By SLW vs RSAW

M Chinnaswamy Stadium ODI Match Stats & Record

कुल मैच 43
पहले बैटिंग जीत 16
पहले गेंदबाजी जीत 23
पहली पारी औसत स्कोर 240
दूसरी पारी औसत स्कोर 215
उच्चतम स्कोर 410/4 By IND vs NED
न्यूनतम स्कोर 114/10 By INDW vs RSAW
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 329/7  By IRE vs ENG
सबसे कम स्कोर बचाया गया 166/4 By IND vs ENG

M Chinnaswamy Stadium Test Match Stats & Record

कुल मैच 25
पहले बैटिंग जीत 10
पहले गेंदबाजी जीत 5
पहली पारी औसत स्कोर 354
दूसरी पारी औसत स्कोर 304
तीसरी पारी औसत स्कोर 206
चौथी पारी औसत स्कोर 174
उच्चतम स्कोर 626/10 By IND vs PAK
न्यूनतम स्कोर 103/10 By AFG vs IND
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 262/5 By IND vs NZ
सबसे कम स्कोर बचाया गया 112/10 By AUS vs IND

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज का मौसम | M Chinnaswamy Stadium Today Weather Forecast In Hindi

आज के मैच से पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है और यदि बारिश जैसी कोई मौसमी आपदा आती है तो भी मैच को थोड़ी देर सवेर पूरा करवाया जाएगा।

बंगलोर में आज का न्यूनतम तापमान 21 ° c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 34 ° c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है . पूरे दिन तापमान 32 ° c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Reply