Supersport Park Centurion Stadium Pitch Report In Hindi : सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी में

  • Post category:Latest Post

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम सेंचुरियन, (Supersport Park Centurion Stadium Pitch Report In Hindi) दक्षिण अफ्रीका के सेनचुरियन शहर मे स्थित है। यह दक्षिण अफ्रीका का बहुत ही खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। आज हम आपको इस मैदान की एकदम सटीक पिच रिपोर्ट देने वाले है। पिच रिपोर्ट पूर्ण रूप से आंकड़ो पर आधारित होंगे। आज SA20 लीग डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ मैच से पहले जरूर अच्छे से देख लें।

Supersport Park Centurion Stadium Pitch Report In Hindi

इस लेख मे हम आपको सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Supersport Park Centurion Stadium Pitch Report In Hindi), सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम बाउंड्री साइज़ (Supersport Park Centurion Stadium Boundry Size) और सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम मौसम (Supersport Park Centurion Stadium Pitch Weather Report) के बारे मेन विस्तार से बताने वाले है।

Supersport Park Centurion Stadium Pitch Report In Hindi : सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी में

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम को सेंचुरियन पार्क स्टेडियम (Centurian Park Stadium Pitch Report in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में एक साथ 22,000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते है।

नाम सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम
अन्य नाम सेंचुरियन पार्क स्टेडियम
स्थान क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी न्यूजीलैंड
दर्शक बैठने की क्षमता 22,000
Ends पवेलियन एंड & हेनोप्स रिवर एंड
लेख प्रकार पिच रिपोर्ट
See also  Mumbai Indian Squad 2024 in Hindi : MI 2024 प्लेयर्स लिस्ट विथ प्राइस

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम की पिच ग्रीन है। जिस प्रकार साउथ अफ्रीका की सभी पिचों पर अतरिक्त उछाल मिलता है उसी प्रकार इस पिच पर गेंद में अधिक बाउन्स देखने को मिलेगा। बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होगी, उछाल के साथ साथ इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है।

अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो यहाँ पेसर्स को बहुत अच्छी मदत मिलती है।  पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुत अधिक विकेट मिलते है और स्पिनर को बहुत ही कम विकेट मिलते है। पिछले 10 मैच में पेसर को 86% और स्पिनर को सिर्फ 14% ही विकेट मिले है।

मौजूद आकड़ों के अनुसार यह पिच एक बेहतरीन बल्लेबाजी पिच है। यहाँ पर आपको बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। इस पिच पर SA20 लीग की औसत स्कोर 198 (पहली पारी) और 155 दूसरी परी में है। इस पिच पर अक्सर 200 से ज्यादा रन बनते है।

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम में पहले बैटिंग या बालिंग

किसी भी मैच में टॉस उस मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम में SA20 लीग के 6 मैच खेले गायें है।  मैचों में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 बार जीत मिली है। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 2 बार ही जीत मिल पाई है। यहाँ पर कप्तान टॉस जीत कर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगन चाहेंगे।  ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगे।

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम बाउंड्री साइज़

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम की कुछ बाउंड्री बाउंड्री छोटी है तो वही कुछ बाउंड्री काफी बड़ी भी है।

  • स्टेडियम में सबसे छोटी बाउंड्री55 मीटर
  • स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री – 75 मीटर
See also  Mulpani Cricket Ground Kathmandu Pitch Report : मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड

स्टेडियम की सभी बाउंड्री की दूरी आप नीचे इमेज में देख सकते है।

Supersport Park Centurion Stadium Last T20 Match Score Card

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच SA20 लीग का ही मैच है। जो पार्ल रॉयल बनाम पेटोरिया कैपिटल्स बीच खेला गया था। यह मैच 14 जनवरी 2023 को खेला गया था। इस रोमांचक मैच में पार्ल रॉयल ने पेटोरिया कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया था।

पार्ल रॉयल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जवाब में पेटोरिया कैपिटल्स 200 रन ही बना सकी और मैच को 10 रनों से पार्ल रॉयल ने जीत लिया था।

  • पार्ल रॉयल की तरफ से सर्वाधिक 75 रन डेविड मिलर ने बनाया था।
  • पार्ल रॉयल की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट लुंगी निगडी ने लिया था।
  • पेटोरिया कैपिटल्स के तरफ से सर्वाधिक 82 रन राइली राऊसो ने बनाया था।
  • पेटोरिया कैपिटल्स की तरफ से सर्वाधिक 1 विकेट नीसम ने लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
पार्ल रॉयल डेविड मिलर (75 रन) लुंगी निगडी (4 विकेट)
पेटोरिया कैपिटल्स राइली राऊसो (82 रन) नीसम (1 विकेट)

Supersport Park Centurion Stadium Last 5 SA20 Match Score Card

तारीख जीत हार अंतर
14 Jan 2024 पार्ल रॉयल पेटोरिया कैपिटल्स 10 रन
04 Feb 2023 सनराइज़ ईस्टर्न मुंबई केपटाउन 2 विकेट
05 Feb 2023 डरबन सुपर जायंट पेटोरिया कैपिटल्स 151 रन
07 Feb 2023 पेटोरिया कैपिटल्स पार्ल रॉयल 59 रन
09 Feb 2023 सनराइज़ ईस्टर्न जोबर्ग सुपर किंग्स 14 रन

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम मौसम

 

Source- Google

 

Leave a Reply