National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi : नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट, आंकड़ें

  • Post category:Latest Post

National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi : पाकिस्तान में PSL के 9वें सीजन का आयोजन 17 फरवरी 2023 से होने जा रहा है। इस मैदान पर भी पीएसएल के काफी मैच खेले जाएंगे। आज हम आपको इस लेख में नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट और नेशनल स्टेडियम कराची के महत्वपूर्ण पीएसएल के रिकार्ड्स के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

National Stadium Karachi Pitch Report

आज की यह पिच रिपोर्ट पूर्ण रूप से आंकड़ों पर आधारित होगा। अगर आप पिच रिपोर्ट देखने आए है तो स्टेडियम के आंकड़ों को देखना बिलकुल ना भूलें। पिच का व्यवहार हमेसा से पुराने आंकड़ों से कहीं न कहीं संबंध जरूर रखता है।

इस लेख मे हम आपको नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Lahore Pitch Report Hindi), नेशनल स्टेडियम कराची बाउंड्री साइज़ (National Stadium Karachi Lahore Boundry Length) और नेशनल स्टेडियम कराची मौसम (National Stadium Karachi Lahore Pitch Weather Report) के बारे मेन विस्तार से बताने वाले है।

National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi : नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट, आंकड़ें

नेशनल स्टेडियम जोकि पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित है, इस मैदान पर एक साथ 34000 से ज्यादा दर्शक एक साथ मैच का आनंद उठा सकते है। नेशनल स्टेडियम अभी से 68 साल पहले साल 1955 में बनवाया गया था। इस स्टेडियम को नेशनल बैंक क्रिकेटर एरिना के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। साल 2018 में यहाँ पर पहला psl का मैच वो भी पीएसएल का फ़ाइनल मैच खेला गया था।

See also  Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report In Hindi : जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम पिच रिपोर्ट

बात करे अगर नेशनल स्टेडियम कराची पिच रिपोर्ट की तो यह पिच सामान्य और संतुलित है। इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही उचित मदत मिलेगा। पहली पारी में बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी हो सकते है। लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरू के ओवर में स्विंग मिलता हुआ दिखाई देगा जिससे वो बल्लेबाजों को परेसान कर सकते है। बीच के ओवर्स में स्पिन गेंदबाजी मैच में अपना प्रभाव डाल सकती है।

नेशनल स्टेडियम कराची पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी : National Stadium Karachi Pitch Batting or Bowling

इस पिच पर PSL टी20 के बहुत सारे मैच हुए है आंकड़ो की देखें तो यह एक बेहतरीन बल्लेबाजी पिच है। यहाँ पर आपको बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। इस पिच पर शायद ही कभी कम स्कोर भी देखने को मिलते है। इस पिच का PSL टी20 मैच में औसत स्कोर पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 165 रन है।

इस पिच पर गेंदबाजो को अपनी स्ट्रेन्थ पर गेंदबाजी करनी होगी। बल्लेबाज इस मैदान पर बड़े बड़े शॉर्ट्स लगाने के लिए हमेशा आतुर रहेंगे। यही समय होगा जेबी गेंदबाज चालाकी से बल्लेबाज को चकमा देकर उसका विकेट ले सकता है।

नेशनल स्टेडियम कराची में पहले बैटिंग या बालिंग : National Stadium Karachi Batting or Bowling First

बात करें अगर नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी या पहले गेंदबाजी करेगी तो आंकड़ों कि देखें तो इस पिच पर अब तक कुल 58 PSL के मैच हुए है जिसमे पहले बालेबाजी करने वाली टीम 23 बार मैच जीती है वही पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 35 बार मैच जीता है।

See also  KKR vs SRH Head to Head : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकाॅर्ड

लेकिन अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच के रिकार्ड्स के बारे में तो वह यह आंकड़ा बिलकुल उल्टा है। इस पिच पर अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच हुए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 6 बार मैच जीती है।

उपरोक्त आंकड़ो की माने तो इस मैदान पर टॉस जीत कर कप्तान पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी में से किसी का भी फैसला कर सकते है। साथ ही उस दिन के मौसम भी इस फैसले का निर्धारण करेंगे।

नेशनल स्टेडियम कराची बाउंड्री साइज़ (National Stadium Karachi Boundry Length)

National Stadium Boundry Length: वैसे तो नेशनल स्टेडियम की बाउंड्री लेंथ  बड़ी है लेकिन PSL मैच के दौरान यहाँ की बाउंड्री को छोटा कर दिया जाता है। जिससे एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले।

  • नेशनल स्टेडियम में सबसे छोटी बाउंड्री (National Stadium Shortest Boundry)– 54 मीटर
  • नेशनल स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री (National Stadium Longest Boundry) – 70 मीटर

National Stadium Karachi Stats, Record : नेशनल स्टेडियम के आंकड़े & रिकार्ड्स

National Stadium Last 10 T20 Match Scorecard | National Stadium Pitch Report Scorecard

मैच जीत हार जीत का अंतर
1. Karachi Kings Multan Sultans 66 रन
2. Islamabad United Quetta Gladiators 63 रन
3. Islamabad United Peshawar Zalmi 6 विकेट
4. Lahore Qalandars Quetta Gladiators 63 रन
5. Peshawar Zalmi Quetta Gladiators 4 विकेट
6. Karachi Kings Lahore Qalandars 67 रन
7. Quetta Gladiators Karachi Kings  6 रन
8. Islamabad United Karachi Kings 4 विकेट
9. Peshawar Zalmi Karachi Kings 2 रन
10. Quetta Gladiators Lahore Qalandars 7 विकेट

National Stadium Karachi PSL t20 Records

कुल मैच 58
पहले बैटिंग जीत 23
पहले गेंदबाजी जीत 35
पहली पारी औसत स्कोर 174
दूसरी पारी औसत स्कोर 165
उच्चतम स्कोर Islamabad United 238/3
न्यूनतम स्कोर Multan Sultans 101/10
See also  Adelaide Oval Pitch Report Hindi : एडिलेड ओवल पिच रिपोर्ट, आंकड़े & रिकॉर्ड

National Stadium International Records

National Stadium t20 Match Stats & Record

कुल मैच 14
पहले बैटिंग जीत 8
पहले गेंदबाजी जीत 6
पहली पारी औसत स्कोर 181
दूसरी पारी औसत स्कोर 148
उच्चतम स्कोर 221/3 By ENG vs PAK
न्यूनतम स्कोर 60/10 By WI vs PAK
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 208/3 By PAK vs WI
सबसे कम स्कोर बचाया गया 150/5 By PAKW vs RSAW

National Stadium ODI Match Stats & Record

कुल मैच 73
पहले बैटिंग जीत 34
पहले गेंदबाजी जीत 36
पहली पारी औसत स्कोर 236
दूसरी पारी औसत स्कोर 202
उच्चतम स्कोर 374/4 By IND vs HK
न्यूनतम स्कोर 93/10 By PAKW vs SLW
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 310/4 By IND vs SL
सबसे कम स्कोर बचाया गया 123/10 By SLW vs PAKW

National Stadium Test Match Stats & Record

कुल मैच 48
पहले बैटिंग जीत 7
पहले गेंदबाजी जीत 19
पहली पारी औसत स्कोर 310
दूसरी पारी औसत स्कोर 337
तीसरी पारी औसत स्कोर 261
चौथी पारी औसत स्कोर 159
उच्चतम स्कोर 765/6 By PAK vs SL
न्यूनतम स्कोर 80/10 By AUS vs PAK
सबसे बड़े स्कोर का पीछा किया गया 315/9 By PAK vs AUS
सबसे कम स्कोर बचाया गया 149/10 By SL vs PAK

 यह भी पढ़ें-

Leave a Reply