LSG बनाम PBKS Head to Head : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

  • Post category:Latest Post

LSG बनाम PBKS Head to Head : IPL 2024 के 11वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)   का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच शनिवार 30 मार्च 2024 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शाम 7:30 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें LSG और PBKS के कप्तान के रूप में केएल राहुल शामिल और शिखर धवन होंगे।

LSG बनाम PBKS Head to Head

आज हम  एलएसजी बनाम पीबीकेएस (LSG बनाम PBKS) के Head-to-head record और 2024 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

LSG बनाम PBKS Head to Head : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

अब तक आईपीएल में LSG बनाम PBKS आमने-सामने  3 बार हुए है जिसमे लखनऊ को दो और पंजाब को 1 मैच में जीत मिली है। इस बीच दोनों टीम के एक दूसरे के खिलाफ हाई स्कोर की बात करें तो इसमें भी एलएसजी पीबीकेएस से आगे है।

एलएसजी का पीबीकेएस के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 257 रन है और  पीबीकेएस का एलएसजी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 201 रन है।

वहीं अगर हम बात करें पीबीकेएस के सबसे न्यूनतम स्कोर की तो इसका स्कोर सबसे कम 133 रन रहा है जबकि एलएसजी का सबसे कम स्कोर 159 है।आंकड़ों से साफ आईपीएल में लखनऊ की टीम पंजाब की टीम पर भारी पड़ी है।

See also  Impact Player Rule In IPL 2024 In Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ
Head-to-Head record LSG PBKS
कुल मैच 3 3
जीत 2 1
हार 1 2
कोई परिणाम नहीं 0 0
अधिकतम स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स 257
पंजाब किंग्स 201
न्यूनतम स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स 159
पंजाब किंग्स 133

LSG बनाम PBKS : IPL 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने अब तक 2 मैच  खेले है जिसमें से उन्हे एक मैच में हार और एक मैच में जीत मिली है। पंजाब किंग्स अपने पहले ही मैच  में दिल्ली को टीम को  4 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में उन्हे आरसीबी ने 4 विकेट से मैच हराया था।

आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम ने अब तक केवल 1 मैच खेला है। अपने पहले ही मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को उनके पहले ही मैच  में 20 रनों से हराया था। इस मैच में लखनऊ की टीम अपने पहले जीत के मंसूबों के साथ उतरेगी।

LSG vs PBKS Last Match Scorecard Hindi :पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

LSG बनाम PBKS के बीच पिछला मुक़ाबला 15 अप्रैल 2023 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में ही हुआ था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया था।

लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 158/8 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया था।

  • एलएसजी की तरफ से सर्वाधिक रन लोकेश राहुल (74 रन) ने बनाया था
  • एलएसजी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मार्क वूड और रवि बिसनोई ने 2-2 विकेट लिया था।
  • पीबीकेएस की तरफ से शिकंदर रजा ने सर्वाधिक 5757 रन बनाया था।
  • पीबीकेएस की तरफ से सैम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
See also  PBKS vs DC Head to Head : पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड रिकाॅर्ड

LSG बनाम PBKS के सभी मैचों की लिस्ट : LSG vs PBKS Head to Head in IPL History

यहाँ आपको एलएसजी बनाम पीबीकेएस द्वारा खेली गयी सभी मैचों की लिस्ट मिलेगी।

आईपीएल सीजन विजेता जीत का अंतर
2023 पंजाब किंग्स 2 विकेट
2022 लखनऊ सुपर जायंट्स 56 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स 20 रन
IPL News In Hindi

Leave a Reply