Dhruv Jurel Biography In Hindi : ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय, आंकड़ें & आईपीएल टीम

  • Post category:Biography

Dhruv Jurel Biography In Hindi : दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे हाल ही में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच में  डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय। इस लेख में हम आपको ध्रुव जुरेल के जीवन परिचय (Jurel kon hote hai) के साथ साथ उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं उनके क्रिकेट करियर,जन्म, नेटवर्थ, फैमली, पिता, जन्म स्थान, आईपीएल टीम,जर्सी नंबर और दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालेंगे।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

 

Dhruv Jurel Biography In Hindi : ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय

नाम ध्रुव जुरेल
पिता नेमी चंद जुरैल
जन्म 21 जनवरी 2001
जन्म स्थान आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
पत्नी अविवाहित
मुख्य भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
बल्लेबाजी दाएं हाथ से
लंबाई 5’ 6” फीट
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल
जर्सी नंबर 16
अंतरराष्ट्रिय टीम भारत
कुल कमाई

ध्रुव जुरेल के जीवन परिचय (jurel kon hote hai) की बात करें तो ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था। इनके पिता नेमी चंद जुरैल इंडियन आर्मी में है माता गृहणी और परिवार में एक बड़ी बहन भी है। ध्रुव जुरेल का बचपन से ही क्रिकेट मैच में काफी मन लगता था। इनकी बड़ी बहन चाहती थी की यह एक क्रिकेटर बने लेकिन इनके पापा चाहते थे की उनका बेटा नेशनल डिफेंस अकादमी जॉइन करें और देश की सेवा करे लेकिन ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के विरुद्ध क्रिकेट को ही अपना कैरियर चुना। जिसके चलते मात्र 13 वर्ष के उम्र में ध्रुव जुरेल आगरा छोड़कर नोयडा के लिए अकेले ही चल पड़े।

See also  Akash Deep Biography In Hindi : आकाश दीप का जीवन परिचय

Dhruv Jurel Domestic Cricket Carrier : ध्रुव जुरेल का घरेलू कैरियर

ध्रुव जुरेल बाएँ हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज है।  उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों का हिस्सा रह चुके है। उन्होने t20 मैच में डेब्यू 10 जनवरी 2021 को, उत्तर प्रदेश के लिए, 2020–21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की। अपने टी 20 डेब्यू से पहले, उन्हें 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

जब ध्रुव जुरेल को कप्तान के रूप में नामित किया तब इनके परिवार में काफी खुशी का माहौल था। उनके कप्तान बनाने पर कोच परविंदर यादव ने बतया कि

आगरा के खिलाडी ध्रुव का कप्तान के लिए चयन आगरा क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है”।  उनकी तारीफ में कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि, “ध्रुव ने कई बार अपनी टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया है। ”

Dhruv Jurel International Cricket Carrier : ध्रुव जुरेल का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर

हाल ही में ध्रुव जुरेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर कि शुरुवात किया। भारत बनाम  इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट शृंखला के तीसरे टेस्ट में इन्होंने अपना डेब्यू किया अपने पहले ही अंतराष्ट्रीय मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों कि बहुमूल्य पारी खेली । अपनी पारी में इनहोने 3 छक्के और 2 चौके लगाएँ।

ध्रुव जुरेल के कोच का PTI से कहना है कि

 ‘13 साल के बच्चे के अकेले आने की कहानी जान मुझे लगा कि ये बच्चा स्पेशल है।  उन्होने यह भी कहा कि मेरे अकादमी में  यह नहीं देखा जाता कि आप कि फ़ैमिली बैक्ग्राउण्ड क्या है आप के अंदर क्षमता होना चाहिए तो आपको हर मौका मिलेगा।  ध्रुव शुरू से ही बहुत मेहनती था और उसके पास टैलेंट भी था।  ऐसे बच्चो को आगे बढ्ने में  कोई  परेशनी नहीं होती’

ध्रुव जुरेल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

ध्रुव जुरेल की अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी आँकड़े : Dhruv Jurel International Batting Stats

आंकड़े  Test T20 ODI
मैच 2
पारी 2
रन 136
सर्वोच्च स्कोर 90
औसत 68.00
शतक
अर्धशतक 1
स्ट्राइक रेट 53.75
See also  रचिन रविंद्र का जीवन परिचय : Rachin Ravindra Biography, Stats, Records & IPL Team

ध्रुव जुरेल का आईपीएल टीम : Dhruv Jurel IPL Team

आईपीएल 2022 के  मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।  वह पिछले सीजन में भी राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था।

लेकिन आईपीएल  2023 में ध्रुव जुरेल को 5 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 15 गेंद पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए। ध्रुव ने अब तक 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 172.72 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान ने इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन किया।

ध्रुव जुरेल के खेल-कूद से जुड़े आईपीएल के आंकड़े

Dhruv Jurel IPL Carrier : ध्रुव जुरेल का आईपीएल कैरियर

आंकड़े  IPL
मैच 13
पारी 11
रन 152
सर्वोच्च स्कोर 34
औसत 21.71
शतक
अर्धशतक
स्ट्राइक रेट 172.73

Read AlsoCricketer Biography in Hindi

Leave a Reply