CSK बनाम GT Head to Head : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

CSK बनाम GT Head to Head : IPL 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा। यह मैच मंगलवार  26  मार्च 2024 को एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में शाम 7:30 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें GT और CSK के कप्तान के रूप में शुभमन गिल और ऋतुराज गाइकवाड़ शामिल होंगे।

CSK बनाम GT Head to Head : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

आज हम  सीएसके बनाम जीटी (CSK बनाम GT) के Head-to-head record और 2024 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

CSK बनाम GT Head to Head : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकाॅर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक CSK और GT के बीच 5 मैच हुए है जिसमे आईपीएल 2023 का फ़ाइनल भी शामिल है जिसमे चेन्नई ने गुजरात की हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

जीटी का सीएसके के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 214 रन है और सीएसके का जीटी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 178 रन है। वहीं अगर हम बात करें जीटी के सबसे न्यूनतम स्कोर की तो इसका स्कोर सबसे कम 157 रन रहा है जबकि सीएसके का सबसे कम स्कोर 133 है।

See also  Delhi Capitals DC Squad 2024 in Hindi : दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट

आंकड़ों से साफ आईपीएल में गुजरात की टीम सीएसके पर अब तक भारी पड़ी है।

Head-to-Head record GT CSK
कुल मैच 5 5
जीत 3 2
हार 2 3
कोई परिणाम नहीं 0 0
अधिकतम स्कोर
गुजरात टाइटन्स 214
चेन्नई सुपर किंग्स 178
न्यूनतम स्कोर
गुजरात टाइटन्स 133
चेन्नई सुपर किंग्स 157

CSK बनाम GT : IPL 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीम अपना पहला मैच जीत कर आ रही है। पिछले साल की तरह इस साल भी दोनों टीमें फॉर्म में है।

चेन्नई का पहला मैच आरसीबी के खिलाफ था जिसे चेन्नई ने 6 विकेट से जीता था। चेन्नई की तरफ से इस मैच में पूरी टीम का मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला।

गुजरात टाइटन्स ने भी अपने पहले ही मैच में 5 बार के चैम्पियन रहे मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया है। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।

CSK vs GT Last Match ScoreCard Hindi :पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

CSK बनाम GT का पिछला मुक़ाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में आईपीएल 2023 का फ़ाइनल 29 मई 2023 को गुजरात और चेन्नई के मध्य खेला गया था।इस मैच को DLS नियम के तहत चेन्नई ने जीत लिया था। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक चेन्नई को विशाल 214/4 का लक्ष्य दिया था।

जवाब मे बल्ले बाजी करने आई चेन्नई की टीम दमदारी से स्कोर का पीछा कर रही थी लेकिन बीच में बारिश आ जाने के कारण DLS नियम के अनुसार अब चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन ही बनाने थे। जिसे चेन्नई ने बना कर जीत लिया था।

  • जीटी की तरफ से सर्वाधिक 96 रन साई सुदर्शन ने बनाया था।
  • जीटी  की तरफ से 3 विकेट मोहित शर्मा ने लिया था।
  • सीएसके के तरफ से सर्वाधिक 47 रन डेविन कॉन्वॉय ने बनाया था ।
  • सीएसके की तरफ से मथीशा पथिरना ने सर्वाधिक 2  विकेट  लिया था।
See also  CSK vs RCB Dream11 Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
जीटी 96 रन साई सुदर्शन 2 विकेट मथीशा पथिरना
सीएसके 47 रन डेविन कॉन्वॉय 3 विकेट मोहित शर्मा

CSK बनाम GT के सभी मैचों की लिस्ट : CSK vs GT Head to Head in IPL History

यहाँ आपको सीएसके बनाम जीटी द्वारा खेली गयी सभी मैचों की लिस्ट मिलेगी।

आईपीएल सीजन विजेता जीत का अंतर
2023 चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स 15 रन
गुजरात टाइटन्स 5 विकेट
2022 गुजरात टाइटन्स 3 विकेट
गुजरात टाइटन्स 7 विकेट
IPL News In Hindi

 

Leave a Reply